तवे पर सॉफ्ट कुल्चे बनाने की विधि / soft kulcha recipe

तवे पर सॉफ्ट कुल्चे बनाने की विधि

तवे पर सॉफ्ट कुल्चे बनाने की विधि

तवे पर सॉफ्ट कुल्चे बनाने की विधि:- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तवे पर कुल्चा बनाने की विधि। बहुत ही आसान तरीके से सिर्फ 2 मिनट में तवे पर कुल्चा बना सकते हैं। आइए दोस्तों तवे पर कुल्चा बनाते हैं।

आवश्यक सामग्री / ingredient

  • दो कप मैदा
  • दो चम्मच घी या तेल
  • एक बटे दो छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच नमक
  • 1 छोटी चम्मच पाउडर चीनी
  • 3 बड़े चम्मच दही
  • 1 चम्मच काले तेल
  • 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  • कुलचे पर लगाने के लिए घी या बटर

तवे पर कुल्चा बनाने की विधि / how to make Kulcha on tawa

  • कुल्चा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, चीनी, नमक, दही, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालकर सभी चीजों को दोनों हाथों से अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें जरूरत के अनुसार थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूथ कर तैयार कर लें।
  • आटे को ढककर 1 घंटे के लिए रख दें।
  • तय समय के बाद एक बार फिर से आटे को अच्छे से मसलकर चिकना कर लें।
  • अब आटे से मीडियम साइज की लोई काटकर तैयार कर लें।
  • लोई को चकले के ऊपर रखकर पहले गोल करें फिर इसके ऊपर थोड़ा सा घी लगा कर मोटा बेल कर तैयार करें।
  • अब इसके ऊपर हाथ में थोड़ा पानी लगाकर कुल्चे को चिकना कर लें।
  • अब इसके ऊपर काले तिल और बारीक कटा हुआ हरा धनिया लगाकर बेलन से हल्के हाथों से बेल ले।
  • गैस में मीडियम आंच पर एक तवा गर्म करें। तवे को घी लगाकर चिकना कर लें|
  • अब कुल्चे के नीचे की तरफ थोड़ा सा पानी लगा के गर्म तवे के ऊपर सावधानीपूर्वक रख दें।
  • अब तवे पर किनारे-किनारे हाथ से थोड़ा पानी डालकर तुरंत ही ढक दें।
    धीमी आंच में 1 मिनट तक पकने दें।
  • अब ढक्कन हटाकर चेक करें आप देखेंगे कि कुल्चे में नीचे की तरफ ब्राउन स्पॉट आ गए हैं, और यह काफी फूल भी गया है।
  • अब कुल्चे को पलट दें और फिर से किनारे-किनारे थोड़ा पानी डालकर तुरंत ढक दें।
  • दूसरी साइड से भी 1 मिनट तक धीमी आंच में सीकने दें।
  • अब कुल्चे को तवे से निकाल ले और इसके ऊपर घी या बटर लगा दे।
  • इसी तरह से सभी कुल्चे बनाकर तैयार कर ले।
  • बहुत ही सॉफ्ट सिर्फ 2 मिनट में तवा कुल्चा बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम छोले के साथ सर्व करें।

सुझाव / suggestion

  • तवे पर कुल्चे के किनारे किनारे पानी डालना है पानी कुल्चे के ऊपर नहीं जाना चाहिए और तुरंत ढक देना है।
  • ऐसा करने से इसके अंदर स्टीम बनेगी और कुल्चा बहुत ही सॉफ्ट व फूला-फूला बनेगा।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें

Leave a Comment